head

Translate

This Article view

why love bite is given लवबाइट क्यू

महिलाएं कई बार  इस प्यार की निशानी को लेने से बचती है, वहीं पुरुष लव बाइट करना बेहद पसंद करते हैं।
लवबाइट करने के पीछे वैसे तो बहुत सारे कारण है  लव बाइट का नाम सुनकर चेहरे पर हल्की सी या शरारती भरी मुस्कान आ जाती है। लव बाइट को लव मार्क भी कहा जाता है। महिलाओं से ज्यादा पुरुष लव बाइट को देना बहुत पसंद करते हैं। 

सेक्स को बोरिंग से थोड़ा वाइल्ड बनाने के लिए भी पुरुष बेड पर लव बाइट करना पसंद करते हैं। अपने लव एक्ट को स्पाइसी बनाने के चक्‍कर में कई बार होता है कि पुरुष लवबाइट करने के जगह जोर से अपने पार्टनर को जोर से बाइट कर देते है। जिससे पार्टनर का मूड भी खराब हो सकता है। 

आकर्षित होकर भी कई बार होता है कि लव सेशन के दौरान अचानक से लड़के एकदम जोश में आ जाते है और अपनी पार्टनर की किसी बॉडी पार्ट से आकर्षित हो जाते है जैसे गर्दन या ब्रेस्ट। जोश में आके में वो अपनी पार्टनर को लवबाइट दे देते हैं। 

लव बाइट के निशान शरीर पर तब आते है जब पार्टनर के साथ इंटिमेट होते समय आवेशपूर्ण होकर एक पार्टनर दूसरे पार्टनर को अगर जोर से किस कर दे तो, जिसके बाद चुंबन व दांच काटने की वजह से एक खून एक जगह हल्का सा रुक जाता है ओर वहां लाल रंग के निशान पड़ जाते हैं।

वहीं कुछ लड़के सोचते है कि पार्टनर को लवबाइट करना प्यार दर्शाना का एक तरीका है, जिससे वो अपने पार्टनर को अहसास करवा सकते है कि वो उनके लिए कितने गम्भीर या उतेजित है।


सेक्स लाइफ को ज्यादा स्पाइसी बनने और कुछ नया करने के जोश में ज्यादातर युवा पुरुष अपने पार्टनर को अपने प्यार की निशानी के तौर पर उसकी गर्दन, ब्रेस्ट या कमर पर लव बाइट करना पसद करते हैं। जिसके लिए वह पार्टनर की बॉडी पर जोर से काट लेते हैं जो उस दोनों के लिए काफी रोमांचक और नया अनुभव होता है। 

अपनी निशानी देने के लिए लव बाइट या लव मार्क, जैसे नाम से मालूम चल रहा है कि निशान देने का मतलब सिर्फ दांत से काटना ही नहीं होता है, बल्कि इसे प्यार से देना होता है। अक्सर लड़के अपने पार्टनर को लव बाइट इसलिए देते है क्‍योंकि इस प्यार भरी निशानी से वो उन्‍हें पिछली रात का अहसास करवा सकें और उन्‍हें याद दिला सकें। पुरुष ये निशानी छोड़ना चाहते है ताकि पार्टनर के शरीर पर तीन दिन से लेकर दो हफ्तों तक रह सकती है। 




No comments:

Post a Comment

chitika1

azn

Popular Posts