head

Translate

This Article view

74,087

hair growth tips बालो को लम्बे करने के टिप्स

काले घने बाल हर किसी की चाह होती है, काले,घने और शाइनी बाल जहां पर्सनेलिटी में निखार लाने का काम करते हैं, लेकिन बाल झड़ने की समस्या आज आम हो गयी है इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह नुस्खे अपनाते हैं, जिससे बालों को झड़ना जल्दी रोका जा सके। 

1 .रात को मेथी दाना को भिगो कर सुबह पीस लें और दही में मिक्स करके इसे बालों में लगाएं। हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करें। 

2.  नारियल के तेल में एक विटामिन ई का कैप्सूल डालकर मिक्स कर लें। इस तैयार किए हुए तेल को बालों में लगाएं। 

3. नारियल का तेल,सरसों का तेल और आरंडी का तेल मिला कर इसे बालों में लगाएं। 2-3 घंटे लगा रहने के बाद बालों को धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इस तेल का इस्तेमाल करें। 


4. कच्चे आंवले का रस,कड़ी पत्ते का चूर्ण, जटामासी का चूर्ण, मेथी दाने का पाउडर, ब्रह्मी के पत्तों का रस, सरसों के तेल में डाल कर इसे रात भर रख दें। सुबह इस मिश्रण को धीमी आंच पर गर्म करें जब तक की इसका सारा पानी सूख न जाए। इसके बाद इसे ठंड़ा होने पर छान कर बोतल में भर कर रख लें। हफ्ते में दो से तीन बार इस तेल से बालों की मसाज करें। 

5. कैस्टर ऑयल में विटामिन ई का कैप्सूल डालकर इसे हल्का-सा गर्म कर लें। इसे रोजाना अपना बालों में लगाएं और 1 घंटे बाद धो लें। 

6. बालो केमिकल  शैम्पू की बजाये घरेलु  शैम्पू से धोये इसके लिए आंवला , रीटा और शिकाकाई को थोड़ी भिगो कर रख दे। फिर धो ले इसमें झाग नहीं होगा लेकिन बाल मुलायम रेशमी हो जायेंगे। 




No comments:

Post a Comment

chitika1

azn

Popular Posts