लड़कियों की आंखें देखने में तभी खूबसूरत लगती हैं जब उनकी पलकें लंबी और घनी हों। घनी पलकें और भौंहे , आंखों की सुंदरता में चार चांद लगा देते है। लेकिन कई लोगों की ऊपरी और निचली पलकें बहुत हल्की होती है जिससे आंखों में कोरापन लगता है। बाजार में ऐसी कोई चीज़ अभी तक उपलब्ध नहीं है जो आपकी पलकों को घना बना सके। अगर आप अपनी पतली और कम घनी पलकों से परेशान हैं तो यहां नीचे दिये हुए उपायों को जरुर आजमाएं।
कैस्टर ऑइल के साथ जैतून का तेल बहुत ही आसान और आई लैश बढ़ाने का प्राकृतिक उपाय है। इसके लिए एक्स्ट्रा वर्जिन ओलिव ऑइल और एक्स्ट्रा वर्जिन कैस्टर ऑइल का प्रयोग करें। पलकों के लिए इस उपाय को तैयार करने के लिए जितनी मात्रा में ओलिव ऑइल लिया हो उसकी आधी मात्रा में कैस्टर ऑइल लें और इन दोनों को मिक्स कर के एक बंद शीशी में रख लें। अब रोजाना सोने के पहले रुई के फोहे से इसे अपनी पलकों के बालों पर लगायें। इसे रात भर लगे रहने दें.। आप कुछ हफ़्तों में फरक देंखेगी।
आप किसी नाइट पार्टी या डेट पर जा रही हैं तो पलकों पर मसकारा अच्छी तरह से लगाएं। इससे पलकों में भारीपन आएगा और वह सुंदर लगेगी। यह तरीका सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है। मार्केट में लम्बी और छोटी पलकों के लिए अलग - अलग तरीके के मसकारे मिल जाएंगे। आप अपनी पलकों के हिसाब से खरीद कर सही तरीके से लगाएं।
विटामिन ई बालों को पोषण देने के लिए प्रसिद्ध रूप से जाना जाता है। यह वास्तव में पलको को स्वास्थ्य बना देगा। यह बालों को पूरी तरह से खींचने मे मदद करेगा। तो सीधे अपनी पलको पर विटामिन ई के तेल की एक छोटी सी मात्रा लगाने की कोशिश करे। पलको के विकास के लिए इस उपाय का अभ्यास करते रहे।
आपकी आंखों में पलकें बिलकुल नहीं है तो नकली पलकों को इस्तेमाल भी कर सकती है। ये मार्केट में आसानी से मिल जाती है। इन्हे खरीदकर लाएं, अपनी आंखों के हिसाब से सेट कर लें और उन्हे लगा लें। इन्हे लगाने से असली पलकें छुप जाती है और नकली पलकों से आंखों की सुंदरता बढ़ जाती है।
पलकों को भारी और घना दिखाने के लिए आप उन पर मॉश्चराइजर लगा सकती है इससे वह घनी और डार्क दिखेगी। यह पलकों को भारी और घना करने का सबसे सरल और सस्ता तरीका है।
अगर आपकी पलकें कम घनी है तो उन्हे कतई न रगड़ें, इससे वह टूटती है। पलकों को रगड़ना बंद कर दीजिए, इससे वह टूटेगी नहीं और घनी हो जाएगी। इस तरीके से आपको किसी भी ब्यूटी टिप्स को अपनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बड़े काम की वैसलीन छोटी पलको की लंबाई बढ़ाने के लिए एक और आसान तरीका है। रात को सोने से पहले अपनी पलकों पर वेसिलीन का एक थपका लगा ले। यह एक अच्छी अवधि में पलको के विकास में सुधार देता है। खैर, वेसिलीन इतनी यह ज़्यादा महँगा नही है इसलिए वेसिलीन खरिदने के लिए भारी खर्च करने की जरूरत नहीं है।
No comments:
Post a Comment