गर्मी के शुरू होते ही पसीना, धुप इन सबका असर शरीर को झेलना पड़ता है। धूप की वजह टैन भी होती है। धूप से बचने के लिए छाता ले कर जाते है और कुछ तो अपने आपने आपको दुपट्टे से लपेट लेते है लेकिंन फिर त्वचा पर धूप की वजह हाथ और पैर काले पड़ जाते हैं। आप भी स्कूल-कॉलेज या ऑफिस जाती हैं, तो आपको गर्मियों के दिनों में कड़ी धूप से बचना जरुरी है। अगर हाथ ही काले हो जाएंगे तो आपका गोरा चेहरा भी उतना अच्छा नहीं लगता
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjkp5nNrb4_2I9EqcPRvpNUAssbVB7mhp0YH-eIehQSYJxniV6RI25WyXkrPcpofDHnrb1URWtHFWJGfgjE1WBhRgRH02oy8MZoFMxvCnV19s7oLalBiyQifVNWUpTuYvd_vhuQ61elys2X/s400/1041102_1437662757.jpg)
मार्केट में कई तरह की सनक्रीम मिलती लेकिन मेरा मानना ये है की संक्रीन लगाने के वावजूद त्वच्चा काली क्यों पड़ जती है मै तो यही कहूँगी बहरी उत्पाद से कहीं अच्छे हमारे प्रकृतिक नुस्खे है जिसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होगा लेकिन आपको एक बहुत ही जरूरी बात ये माननी होगी की आपको ये रोजाना करना होगा सिर्फ 5 मिनट एक दिन में कोई भी चीज असर नहीं दिखती आप जैसे रोज खाना खाते है पानी पीते है उसी तरह अपनी त्वचा को भी कुछ न कुछ खिलाई मतलब लगायी फिर देखिये असर.सबसे पहले आपको कहीं जाना है तो आने के तुरंत बाद अपनी त्वचा पर ये पैक लगाने ताकि टैनिंग आपके त्वचा के निचले भाग तक न जा सके ,इसलिए धुप से आने के बाद पहले आपको अपनी त्वचा साफ़ करनी है इन घरेलु नुस्खों से
शहद भी टैन दूर करने के लिए बेहद फायदेमंद है शहद में कुछ निम्बू के रस बुँदे डाले और 15 मिन्ट बाद चेहरा साफ़ कर ले।
बेसन और हल्दी का एक पैक बनाने के लिए, इसमें निम्बू की कुछ बुँदे डाल दिजीए फिर इसके साथ पानी गुलाब जल मिलकर बेसन का एक नरम पेस्ट तैयार करें। अच्छी तरह मिलाएं और हाथों के प्रभावित त्वचा पर इस पैक को लगायें, यह 20 मिनट के लिए रहने दे और फिर त्वचा को अपने गीले हाथों से रगड़ कर पैक को हटा के धो लें।
हाथों के काले पड़ चुके भाग में टमाटर का रस लगाएं और 10 मिनट के बाद पानी से धो कर हाथों को पोछ लें। ऐसा रोजाना करने से आपके हाथ गोरे दिखने लगेगें।
आलू कालापन हटाने में सबसे कारगर है ये त्वचा के रंग को हल्का बना देता है। आलू को काटिये और हाथों में लगा लीजिये।या आप इसे कद्दूकस भी कर के लगा सकते है दिनों में आपको फर्क नजर आएगा।
एलोवेरा की पत्ती तोड़ कर एक तरफ से पत्ते की हटा कर जेल को ऐसे ही काली पड़ी त्वचा पर रगड़िये 15 मिनट बाद ठन्डे पानी से धो ले
दही से हाथों की सन टैनिंग खत्म हो जाती है। ठंडी दही हाथों में लगा लें और फिर 15 मिनट के बाद धो लें। तैलिये त्वचा के लिए बेहद उपयोगी है इसमें कुछ बुँदे नींबू के रस की मिला लीजिये है।
No comments:
Post a Comment