बदलते हुए जीवनशैली को देखते हुए दिन पर दिन महिलओं में पोर्न से लगाव बढ़ता जा रहा है। जिससे रियल लाइफ में सेक्स का महत्व ही खत्म हो गया है। इंटरनेट पर लगातार पोर्न देखने वाली महिलाएं वास्तविक जीवन में सेक्स संबंधों से दूर होती चली जाती हैं। इसके बारे में रिसर्च में भी येही बात का खुलासा किया गया है
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiv_hmbEDqZLtin8QSUtTqDphNtV7bAHPXpaiveSqsZqNMIxVQ-Py3WeLrsfdzWk6wQDpPsisGZygP02HRkkek_0e10g0Pp1iPQ-mJNf5vgXMhXKBc4HgImqnZ7HqWXDFDPWE3_WzhumPav/s640/tmp_32166-images%25286%25291561916013.jpg)
पोर्न का रियल लाइफ सेक्स पर प्रभाव:
- इंटरनेट पर पोर्न सामग्री को लेकर दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग कानून बन चुके हैं, लेकिन अब तक इस पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। पोर्नोग्राफी पर काबू पाना मुश्किल हो गया है।
- .ब्रांडे ने कहा है कि यह अध्ययन भले ही मात्र 30 लोगों पर किया गया है, लेकिन इससे महिलाओं में इंटरनेट पर पोर्न सामग्री के इस्तेमाल का लती होने के स्वभाव को समझा जा सकता है।
- महिलाओं में इंटरनेट के जरिए ही अपनी यौनाकांक्षाओं की पूर्ति करने की लत लगने का खतरा काफी अधिक होता है
- सामान्य विषमलिंगी सेक्स जीवन व्यतीत करने वाली महिलाओं और इंटरनेट की लती हो चुकी महिलाओं के बीच तुलनात्मक अध्ययन में पाया गया कि यौनाकांक्षा की पूर्ति के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं में इसकी लत की मात्रा बढ़ती ही जा रही है
No comments:
Post a Comment