कोई इंसान या आपका चाहने वाला आपको किस करता है, तो आपको उसके साथ लगाव हो जाता है और उसे अपनापन महसूस होता है। जब किसी दो लोगों को आपस में प्यार होता है तो उसकी शुरूआत एक किस से होती है। क्योंकि एक किस आपके जज्बातों को बिना कुछ बोले बयां कर देता है और यह सबसे आसान और अच्छा तरीका होता है। इससे बेहतर तरीका आपको दूसरा कोई नहीं मिल सकता है। हर एक किस का अपना एक मतलब होता है। शरीर के अलग – अलग भाग पर किस करने का क्या मतलब होता है
'
" क्योकि हर किस कुछ कहता है। "
'
" क्योकि हर किस कुछ कहता है। "
हाथ पर किस का मतलब
हाथ पर किस करना का हक सिर्फ लवर को नहीं बल्कि दोस्तों को भी होता है। आपने देखा होगा ज्यादातर जब पत्नियां अच्छा खाना बनाती हैं तो पति उनके हाथों को किस करते हैं। इस किस में चाहने वाले के हाथ को अपनी उंगलियों से उठाते हुए उसके पीछे वाले हिस्से को किस किया जाता है।
सिंगल लिप किस का मतलब
सिंगल लिप किस का मतलब होता है जब आप अपने पार्टनर के होंठो को किस करते हैं। परंतु दोनों होठों को नहीं सिर्फ एक होंठ को, जब आप किस करते हैं उसे सिंगल लिप किस कहा जाता है।
फ्रेंच किस का मतलब
फ्रेंच किस बहुत ही ज्यादा मशहूर और सबसे ज्यादा की जाने वाली किस है। जब दो लोग आपस में फ्रेंच किस करते हैं, तो यह आपके निजी वक्त की गवाही देती है। जब फ्रेंच किस की जाती है उस समय आपके होंठ तो आपस में टकराते ही हैं। परंतु साथ में जीभ भी इसमें एक अहम रोल निभाती है। यह किस काफी लंबी भी चली जाती है।
नाकों को टकराना
जब दो लोग आपस में किस करते हैं, तो नाकों का टकराना लाजमी है और नाको को टकराते हुए भी कुछ लोग किस करते हैं। इस तरह के किस पेरेंट्स भी अपने बच्चे को करते हैं और जब इस तरह का किस अपने बच्चे को करते हैं तो वह अपना प्यार उनसे जताते हैं। वहीं कुछ युवा पीढ़ी के लोग भी एक दूसरे को इस तरह से किस करते हैं। इससे उनके रिश्ते की गहराई पता चलती है।
माथे पर किस का मतलब
अगर कोई आपका चाहने वाला आपके माथे पर किस कर रहा है, तो वह आपकी तरफ अपना दोस्ती का हाथ बढ़ा रहा है। वह यह जाहिर करने की कोशिश कर रहा है कि आप दोनों के बीच में जो रिश्ता है वह एक अटूट बंधन है जिसे कोई तोड़ नहीं सकता है।]
कान पर किस का मतलब
यह किस बहुत ही रोमांटिक किस होती है। जब आप अपनी बातें अपने लवर तक बिना जुबान के पहुंचाना चाहते हैं, तो उस वक्त यह किस बहुत अहम भूमिका निभाती है। इसमें सामने वाला आपके कानों के पीछे किस करता है, तो एक अजीब सा एहसास होता है। एक शरीर में अजीब सी तरंग उठ जाती है। इस किस में होंठ के साथ-साथ जीभ भी एक अहम भूमिका निभाते हैं।
बटरफ्लाई किस का मतलब
अब आप सोच रहे होंगे कि बटरफ्लाई किस क्या होती है। असल में यह किस ज्यादातर प्रेमी जोड़े ही करते हैं जब आप दोनों एक दूसरे को किस करते हैं, तो आपके दोनों की आंखों की पलकें भी एक दूसरे को किस करती हैं। उसे बटरफ्लाई किस कहा जाता है।
प्रोलोंगेड किस का मतलब
जब आप यह किस करते हैं तो आपके अंदर जितने भी जज्बात दबे हुए हैं। वह सब बाहर आ जाते हैं। इस किस में सिर्फ आपके होंठ कि सामने वाले के होंठ से टकराते हैं।
गाल पर किस का मतलब
गाल पर किस करने का एहसास कई तरह के एहसास को महसूस कराता है। जैसे कि दोस्ती का एहसास, प्यार का एहसास और कई तरह के रिश्ते में मजबूती का एहसास दिलाता है।
लिप ग्लॉस किस का मतलब
इस किस में खास बात यह होती है कि जब आप बहुत ज्यादा खुश होते हैं। तो सामने वाले पार्टनर के होठों को अपने होठों से छू लेते हैं। जिसे लिप ग्लॉस किस कहा जाता है।
सीक्रेट मैसेज किस
जब दो लोग एक दूसरे से शारीरिक संबंध बनाना शुरू करते हैं, तो उससे पहले की शुरुआत वह लोग किस से करते हैं और वही किस सीक्रेट मैसेज किस कही जाती है। जिसमें वह सामने वाले को पीछे से पकड़कर उसकी नाक और आंख पर किस करते हुए अपने रिश्ते की शुरुआत करते हैं।
लेजी किस कैसे करें
इसके अंदर होंठो का बिल्कुल भी कोई रोल नहीं होता है। इसमें पूरा काम जीभ का होता है। जब आपका पार्टनर अपनी जीभ से आपके होठों पर कुछ हरकत करता है उसे Lizzy Kiss कहा जाता है।
एयर किस के बारे में आप सब ने सुना ही होगा। जब आप किसी पार्टी में जाते हैं या किसी बड़ी सेलिब्रिटी को देखते हैं तो आप हमेशा देखते हैं, कि वह दूर से यानी कि हवा में ही माऊ माऊ करके एक दूसरे को किस करते हैं। इसमें किसी भी तरह का कोई शारीरिक बंधन नहीं दिखाई देता है।
लव बाईट किस का मतलब
इस तरह का किस तब किया जाता है जब कोई दो लोग आपस में शारीरिक संबंध बनाते हैं और एक दूसरे की कामुक इच्छाएं बढ़ाना चाहते हैं। तो वह अपने पार्टनर को उस जगह पर दांतों से काटते हैं जिससे उनकी कामुक इच्छाएं बढ़ जाए।
गले पर किस का मतलब
जब आप किसी से अपना प्यार जताना चाहते हैं और अपने निजी वक्त को यादगार बनाना चाहते हैं। तो ज्यादातर लोग एक दूसरे के गाल पर किस करते हैं।
वैम्पायर किस का मतलब
यह किस भी तभी किया जाता है जब दो लोग आपस में शारीरिक संबंध बनाने का विचार करते हैं और एक्साइटमेंट में आकर गले के निचले हिस्से को दांतो से काट लेते हैं। और उसके ऊपर जीभ से सहलाते हैं ताकि शारीरिक संबंध और भी अच्छे तरीके से बनाया जा सके।
स्पाइडरमैन किस
इसके बारे में आपको ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है। क्योंकि spider-man फिल्म में जो सुपर हीरो ने किस किया था। तब से उस तरह की किस को spider-man किस का नाम दे दिया गया है।
No comments:
Post a Comment