माना जाता है कि त्वचा को सुंदर बनाने के लिए उस पर ऐसे पदार्थों का उपयोग करना लाभकारी होता है जिनका हम सेवन कर सकें। फल ऐसे प्राकृतिक पदार्थ होते हैं जो विटामिन्स, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, मिनरल्स और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं इसलिए त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए फलों के फेसमास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।खूबसूरत दिखने के लिए हेल्दी डाइट का सेवन करना और तनाव मुक्त जीवन जीना बेहद लाभकारी होता है। त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिये फ्रूट फेस मास्क के बारे में जिसे घर पर ही बना सकते हैं धूल, प्रदूषण, गंदगी, सूरज की यूवी किरणों के कारण त्वचा पर प्रभाव पड़ता हैं इससे टैनिंग, पिंपल्स, मुंहासे, ब्लैकहेड्स और पिग्मेंटेशन हो जाते हैं जिसके कारण चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है।
चमक लाने के लिए खीरे फेस मास्क
खीरा त्वचा को हाइड्रेट रखता है। यह मुंहासों के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए लाभकारी होता है। यह हर प्रकार की त्वचा पर लगाया जा सकता है। खीरे का फेसमास्क बनाने के लिए खीरे को छिलकर उसका रस निकाल लें। आधा कप खीरे के रस में चौथाई कप दूध, एक चम्मच शहद और एक चम्मच ब्राउन शुगर मिलाएं। इस मास्क को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें फिर साधारण पानी से चेहरा धो लें। सप्ताह में 2-4 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
How to get glowing face with potato face packs, चेहरे के दाग करता दूर, चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाएं आलू का फेसपैक , बड़े काम का आलू
संतरे का फेस मास्क
संतरे में विटामिन C होता है जो त्वचा को लंबे समय तक जवां और खूबसूरत बनाए रखता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए संतरे के छिलकों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें और उसमें 3 चम्मच योगर्ट और 2 चम्मच शहद मिला लें। पूरे मिश्रण में थोड़ा सा संतरे का रस मिलाकर फेस मास्क बना लें। इस मास्क को त्वचा पर 10 मिनट तक लगाकर रखें और फिर साधारण पानी से धो लें। सप्ताह में 3-4 बार संतरे के फेसमास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आम का फेसमास्क
आम में विटामिन्स, मिनरल्स और न्यूट्रिशन पर्याप्त मात्रा में होते हैं इसलिए यह त्वचा को निखारने के लिए उपयोगी होता है। आम का फेसमास्क बनाने के लिए एक पके हुए आम को मिक्सर में पीस कर इसका पेस्ट बना लें और फिर इसमें आधा कप मुल्तानी मिट्टी मिला लें। इस पेस्ट को अच्छे से चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगाकर रखें, फिर साधारण पानी से चेहरा धो लें। सप्ताह में 2-3 बार इस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
केले का मास्क
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgaW9Ec5FALzK5TCmVLAVj7xCRhQIfiv9GLDZZnxZZVIhmn-crAHsihFSE4eI4TBJJG3Xag8k59baW1wtXIRARG0OilgD0XEJIVXmWoybm6CBLZmjcW8-hQFvehkTwS82kTr4nD_U0XCOGC/s320/banana-face-pack.jpg)
Pigmentation Home Remedies दाग धब्बे मिटाने के घरेलु उपाय
अनार का फेस मास्क
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjSGPITWJkXiH7jcKnryqBbJhXD_SRXB2I8ulw4n70RZ-8-jiSUikawlQhgATO-fvgPYZEaSXNjTx7lHsSf6JiAYaPQy_g1qRwnBiEi4oVxvRIEwk_mZJ20vGiA3LH7i6WEvOQphucvv-V1/s320/5-Simple-Ways-To-Make-Pomegranate-Face-Mask-At-Home-1.jpg)
अंगूर और सेब फेस मास्क
अंगूर और सेब ये दोनों फल ही एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं जो कि त्वचा को खूबसूरत बनाने और कसावट लाने में उपयोगी होते हैं। अंगूर और सेब का फेसमास्क बनाने के लिए आधा कप सेब और आधा कप अंगूर को मिक्सर में पीस कर इसका पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को चेहरे पर आधा घंटा लगाकर रखें और सूखने पर साधारण पानी से धो लें। सप्ताह में 2-4 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
एवोकाडो और कीवी फेस मास्क
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiGn49KfFjrq-t9TABQGMTI-TyrV-t30s0fvRIZhQNPv3GXmcZ3D9GGnS0qS18eegSuP92A4708pMhooOBPNKzR05erVba9zem9j0YYjpTeqzKkIgvQ5vnWose4IRoxTizkrprD3IodXgW4/s320/hqdefault.jpg)
स्ट्रॉबरी और चॉकलेट्स फेस मास्क
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjSGPITWJkXiH7jcKnryqBbJhXD_SRXB2I8ulw4n70RZ-8-jiSUikawlQhgATO-fvgPYZEaSXNjTx7lHsSf6JiAYaPQy_g1qRwnBiEi4oVxvRIEwk_mZJ20vGiA3LH7i6WEvOQphucvv-V1/s320/5-Simple-Ways-To-Make-Pomegranate-Face-Mask-At-Home-1.jpg)
No comments:
Post a Comment