आलिया की खूबसूरती के कायल तो पूरी दुनिया है और अगर आप भी आलिया जैसी स्किन चाहती हैं तो आलिया भट्ट की तरह कुछ नियम मानने होंगे । तो आपकी त्वचा के लिए आलिया की स्किन हर तरह आपकी स्किन भी ग्लो करेगी।
होम रेमडी -
होम रेमेडीज़ में आलिया को मुल्तानी मिट्टी यूज़ करना बेहद पसंद है। साथ ही उन्होंने बताया कि सुबह उठने पर अगर उन्हें अपना फेस पफी लगता है तो अपने चेहरे पर वो तुरंत आइस लगाती हैं।
सोने से पहले आलिया का रुटीन-
आलिया सोने से पहले मेकअप रिमूव करना नहीं भूलती। वो ऑर्गेनिक या हर्बल वाइप्स से फेस क्लीन करती हैं और स्किन को सांस लेने देती। वो कहती हैं, "रात में मैं अपनी स्किन पर कुछ नहीं लगाती। मुझे लगता है ज्यादा केयर से स्किन कंफ्यूज़ हो सकता है।"
आलिया का स्किन केयर रेजीम-
आलिया ने एक पत्रिका को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था, " मानना है कि हमारी स्किन पर हमरे अंदर क्या चल रहा है ये दिखता है। मैं इस बात का हमेशा ध्यान रखती हूं कि मैं ढ़ेर सारा पानी पीउं।"
हेयर केयर रुटीन-
आलिया हर दूसरे दिन अपने बाल वॉश करती हैं और अगर वो काम न कर रही हों तो हर तीन दिन में एक बार अपने हेयर वॉश करती हैं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि अगर वो काम नहीं कर रही होती हैं तो अपने बालों में किसी भी तरह का प्रोडक्ट यूज़ नहीं करती।
मेकअप से जुड़ी यादें-
आलिया ने अपने एक इंटरव्यू में अपने पहले मेकअप के अनुभव के बारे में बात करते हुए बताया था कि जब वो मात्र 15 या 16 साल की थी और उन्हें अपने दोस्तों के साथ एक पार्टी अटेन्ड करनी थी तब उनकी मम्मी ने उन्हें तैयार किया था। आलिया ने ये भी बताया था कि कैसे वो अपनी मम्मी को कॉपी करके अपनी आंखों में डार्क काजल लगाकर स्कूल जाती थी।
No comments:
Post a Comment