इससे आप दोनों के बीच अधिक नजदीकियां आएंगी और रिमझिम मौसम में नजदीकियां किसे नहीं भाती।
डेटिंग किसे नहीं भाती और जब बात हो रेनी सीजन में पार्टनर की डेटिंग की तो बात अलग ही है। आप अपने पार्टनर के करीब जाने के लिए, पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताने के लिए उन्हें 'रेनी डेट' पर ले जा सकते हैं।
पार्टनर को खुश करने का और रोमांटिक पलों को संजोने का सबसे बेहतर तरीका है रेनी डांस। आप चाहे तो पार्टनर के साथ बरसात में रेन डांस कर सकते हैं। आप पार्टनर को रेन डांस के लिए ऑफर भी कर सकते हैं। इससे आपके पार्टनर को अच्छा लगेगा और आपके लिए उनका प्यार भी दुगुना हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment