head

Translate

This Article view

romance in the rain बरसात में रोमांस को यूं करें एंज्वॉय


इस मौसम में आप अपने पार्टनर के साथ रोमांस के पलों को बेहद खूबसूरती के साथ जी सकते हैं।अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो ये प्यार करने का सबसे बेहतर मौसम है। खासतौर पर मैरिड कपल अगर अपनी लवलाइफ में कुछ ताजगी लाना चाहते हैं तो उनके लिए अपने रिश्ते को तरोताजा करने का बेहतर समय है। 

रिमझिम बूंदों में खाने का मजा कुछ और ही है। ऐसे मौसम में आप अपने पार्टनर के लिए उनकी कोई फेवरेट चीज बनाएं। आप कुछ ऐसा बनाएं जिससे आप बिना कहें अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार कर सकें। आप चाहें तो पार्टनर को खाने में 'आईलवयू' मैसेज भी लिखकर दे सकते हैं।
                                 

रेनी सीजन में पार्टनर के साथ उनकी और अपनी पसंद का म्यूजिक चलाएं और साथ में रोमानी पल बिताएं। आप चाहे तो साथ में डांस भी कर सकते हैं।
इससे आप दोनों के बीच अधिक नजदीकियां आएंगी और रिमझिम मौसम में नजदीकियां किसे नहीं भाती।

डेटिंग किसे नहीं भाती और जब बात हो रेनी सीजन में पार्टनर की डेटिंग की तो बात अलग ही है। आप अपने पार्टनर के करीब जाने के लिए, पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताने के लिए उन्हें 'रेनी डेट' पर ले जा सकते हैं।


पार्टनर को खुश करने का और रोमांटिक पलों को संजोने का सबसे बेहतर तरीका है रेनी डांस। आप चाहे तो पार्टनर के साथ बरसात में रेन डांस कर सकते हैं। आप पार्टनर को रेन डांस के लिए ऑफर भी कर सकते हैं। इससे आपके पार्टनर को अच्छा लगेगा और आपके लिए उनका प्यार भी दुगुना हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

chitika1

azn

Popular Posts