head

Translate

This Article view

detox water benefit डिटोक्स वॉटर फायदेमंद

बिगड़ती दिनचर्या, जंक फूड का अधिक खाना और दूषित पर्यावरण से वजन बढ्ने की और इम्यूनिटी कमजोर होने जैसी मुश्किलें सामने आ रही हैं। इस सभी कारणों से शरीर में टॉक्सिन्स भी लगातार बढ़ रहे हैं जिन्हें समय – समय पर शरीर से निकालना बहुत जरूरी है। टॉक्सिन्स को शरीर से बाहर निकालने का सबसे अच्छा रास्ता है ज्यादा से ज्यादा पानी पीना। लेकिन लोग उसमें भी कंजूसी कर जाते हैं। ऐसे में यदि पानी को टेस्टी और हेल्दी बना दिया जाए तो यह पीने में तो बढ़िया लगेगा ही, साथ ही शरीर को हाइड्रेट भी रखेगा और वजन कम करने में भी मदद करेगा।

नाम एक रूप अनेक 
फलों और सब्जियों को मिलाकर अलग- अलग तरह के डिटोक्स वॉटर तैयार किए जाते हैं। डिटोक्स ड्रिंक तैयार करने के लिए आप अपनी पसंद के किसी भी फल को चुन सकते हैं। ये ड्रिंक्स फैट फ्री होते हैं तथा इनमें कैलोरी भी बहुत कम होती है। इनमें फाइबर ज्यादा मात्रा में होता है जो शरीर को डिटोक्स करने का काम करता है। कुछ ऐसे कॉम्बिनेशन के साथ बना सकते हैं स्वादिष्ट डिटोक्स वॉटर -
वाटरमेलन, स्ट्राबेरी, मिंट वॉटर
हनी, लाइम वॉटर
खीरा, लाइम, मिंट वॉटर
सेब, दालचीनी, लाइम वॉटर
कीवी, स्ट्रॉबेरी, मिंट वॉटर
डिटोक्स वॉटर पीने के फायदे

डिटोक्स वॉटर शरीर को अंदर से डिटोक्सिफाई करता है यानि शरीर के अंदर से अशुद्धियों को बाहर निकालता है। जिससे शरीर तरोताजा और एनर्जी से भरपूर हो जाता है।

इसे पीने से डाइजेस्टिव सिस्टम क्लीन होता है जिससे कब्ज, अपच और गैस की समस्या भी दूर होती है। इस तरह से यह वजन कम करने में भी मदद करता है।

नियमित रूप से इसे पीने से त्वचा में निखार आता है साथ ही त्वचा से दाग – धब्बे,मुहाँसे और त्वचा की अन्य समस्याएँ भी ठीक होती हैं।

यह शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है जिससे शरीर में कई तरह के रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। साथ ही कई तरह के इन्फेक्शन और एलर्जी से भी बचाव होता है।

ऐसे बनाएँ डिटोक्स वाटर 
इसे बनाना बहुत ही आसान है और इसे आप खुद ही घर पर बना सकते हैं। यह बाजार में मिलने वाले ड्रिंक्स से सस्ता भी पड़ता है। इसलिए यह बजट फ्रेंडली भी है। डिटोक्स वॉटर बनाने के लिए जिस भी फल या सब्जी के कॉम्बिनेशन का बनाना हो उसके पतले –पतले स्लाइस करके बोटल में नीचे डाल लें, फिर उसके ऊपर पानी भर लें। इसे कम से कम 6-7 घंटे ऐसे ही रखा रहने दें, ऐसा करने से उस फ्रूट के विटामिन्स और सभी पोषक तत्व निकलकर पानी में मिल जाते हैं। इस पानी को पीने से आप उसके सभी लाभों को प्राप्त कर सकते हैं। आप चाहें तो इससे फ्रिज में रखकर ठंडा भी करके पी सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

chitika1

azn

Popular Posts