head

Translate

This Article view

couple sleeping positions meaning पार्टनर को आपसे कितना प्यार बताएगा सोने का अंदाज

 शादी के कुछ सालों तक तो नए नवेले शादीशुदा जोड़े एक दूसरे को गले से लगाकर सोते हैं। शादी के कुछ सालों बाद भी अगर आपके पार्टनर आपके साथ ऐसे ही सोते हैं तो यह बहुत खुशी की बात है, लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो हो सकता है कि शायद आपके रिश्ते की गाड़ी ट्रैक पर नहीं है। अब आप सोच रहे होंगे सोने के तरीके से रिश्ते का क्या लेना देना तो आपको बता दें कि रात में अपने पार्टनर के साथ सोने का तरीका आपके प्रेम संबंधों की स्थिति बयां करता है। हाल ही में एक रिसर्च हुआ है यह सामने आया है कि सोने की पोजिशन के अपने मायने हैं। 


अगर आपकी पत्नी आपके कंधों पर सिर रखकर सोती हैं, तो इसका मतलब यह है कि वह आपकी बहुत फिक्र करती है। ज्यादातर पार्टनर इस स्थिति में सोना बहुत पंसद करते है। इस तरह सोने वाली पत्नियां अपने पार्टनर को बहुत प्यार करती हैं और उन पर बहुत भरोसा रखती हैं। 



अगर आपके पार्टनर सोते वक्त आपकी पीठ की तरफ से लिपटकर सोता है तो समझ लीजिएगा कि वह आपके साथ कंफर्टेबल हैं। शादी के इतने सालों बाद भी आपके पार्टनर का इस पोजिशन में सोना इस बात का सबूत है कि वह आपसे बहुत प्यार करते हैं और आप दोनों का रिश्ता बेहद रोमांटिक है। 


अगर आपका पार्टनर आपसे मुंह फेरकर, बिल्कुल विपरीत सोता है तो यह इस बात का अलार्म है कि आपके रिश्ते में दूरियां आ रही हैं। शादी के बहुत सालों बात अक्सर कपल्स इस पोजिशन में सोते हैं। एक दूसरे के प्रति उनमें कोई रोमांच नहीं रह जाता। लेकिन एक बात यह भी है कि अगर विपरीत दिशा में सोने के बावजूद आपका पार्टनर आपसे सटकर सोता है तो यह बताता है कि आपका पार्टनर आपको पर्सनल स्पेस देने में विश्वास रखते हैं और आपकी ओर आकर्षित हैं।



शादी के 10-15 सालों बाद पार्टनर सटकर सोए यह जरूरी नहीं। अगर सोते वक्त आपके पार्टनर और आपका चेहरा एक दूसरे की तरफ होता है तो इसका मतलब है कि आपका पार्टनर आपको बहुत प्यार करता है। इसके अलावा ऐसे सोने से आप दोनों का रिशता पहले से ज्यादा मजबूत और अटूट हो जाता है।

Searches related to sleeping with partner positions




No comments:

Post a Comment

chitika1

azn

Popular Posts