head

Translate

This Article view

natural home remedies for skin नेचुरल खूबसूरती पाने के घरेलू टिप्स

आज की व्यस्तम जीवनशैली में महिलाएं कुछ समय निकालकर अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए ब्यूटी पार्लर का सहारा लेती हैं। लेकिन अगर बात करें अपने नानी या दादी के जमाने की तो उनके समय में तो ब्यूटीपार्लर नहीं होते थे, फिर वह किस तरह अपने  सौंदर्य को बरकरार रखती थी। उस समय अधिकतर महिलाएं हाउसवाइफ होती थीं। ऐसे में उनका सारा समय घर के कामकाज और सबसे अधिक समय रसोई में ही व्यतीत होता था। इसलिए रसोई में ही, वह अपने सौंदर्य को निखारने के लिए कुछ ना कुछ नुस्खे अपनाती रहती थीं, और अपने सौंदर्य को बनाए रखती थीं। 

  1. सुबह नहाने से पहले, नींबू के छिलकों को हल्के-हल्के हाथों और चेहरे पर रगड़ने से और कुछ देर बाद पानी से मुंह धोने पर चेहरे की गंदगी साफ हो जाती है और चेहरा चमकने लगता है। 
  2. त्वचा पर झाइयों को दूर करने के लिए सुबह नहाने से पहले दालचीनी के तेल से मालिश करें ।
  3. आलू के रस को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। उसके बाद पानी में गुलाबजल मिलाकर धो लें। इससे त्वचा पर चमक आती है ।
  4. आलू के रस में चंदन का पाउडर मिलाकर चेहरे पर मलें । इसे 15 -20 मिनट तक लगा रहने दे । फिर ठंडे पानी से फेस धो लें ।
  5. चंदन का पाउडर और नारियल का दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं । चेहरे पर आधे घंटे तक लगाकर रखें । कुछ ही हफ्तों में चेहरा खिला निखरा नजर आएगा ।
  6. केले को अच्छी तरह से मैश कर लें। फिर इसमें कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं । इससे चेहरे की झाइयां दूर होती हैं और दमकने लगता है।
  7. मुहांसों के दाग धब्बों को दूर करने के लिए पुदीने की पत्तियां पीसकर सोने से पहले रात को लगाकर सोएं। सुबह उठकर ठंडे पानी से मुंह धो लें।

  1. संतरे के छिलकों का पाउडर थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी और बेसन में मिलाकर 15- 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इससे चेहरा चमकने लगेगा ।
  2. नीम की दो ताजी पत्तियों के रस में चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगाएं। कुछ ही दिनों में कील मुहासे खत्म हो जाएंगे।
  3. खीरे का रस, एक चौथाई नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट तक लगा कर रखें ।फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। चेहरे की त्वचा चमकने लगेगी।
  4. गाढ़ा दही ,चुटकी भर हल्दी और चंदन का तेल मिलाकर मुहासों पर लगाएं ।मुंहासे बिना दाग धब्बो को छोड़े, सूख जाएंगे ।
  5. ठंडे दूध की आधा चम्मच मलाई  में, नींबू के रस की चार-पांच बूंदें मिलाकर, पेस्ट बनाकर, चेहरे पर लगाएं और हल्की मालिश करें। इससे झुर्रियां  दूर होती हैं ।
  6. मौसमी के रस में थोड़ा सा शहद मिलाकर,  15 20 मिनट तक लगाएं ।गुनगुने पानी से धो लें ।चेहरा कुछ हफ्तों में चमक उठेगा।

  1.  एक चम्मच बेसन में ,3 चम्मच दही ,4-5 बूंदे शहद और ग्लिसरीन की मिलाकर फेस पर लगाएं। सूखने पर साफ पानी से धो लें।
  2. रात को कुछ बदाम दूध में भिगोकर रखें। सुबह छिलका उतारकर इन्हें बारीक पीस लें। फिर इसमें एक चम्मच संतरे का रस डालकर लेप लगाएं 15- 20 मिनट बाद फेस धो लें।
  3. दो चम्मच दूध की क्रीम और टमाटर के रस को  चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धोने से सनबर्न से छुटकारा मिलता है।
  4. गिलोय के रस में, नींबू का रस मिलाकर, चेहरे पर मलने से ,मुंहासे दूर होते हैं ।
  5. बाल झड़ने पर, प्याज का रस बालों की जड़ों में लगाने से बाल झड़ना बंद हो जाते हैं ।
  6. आधा चम्मच शहद ,अंडे का पीला भाग, 1 चम्मच मक्खन ,निकले दूध का पाउडर मिलाकर लेप बनायेंl इसे चेहरे पर और गर्दन पर 15 मिनट तक लगा कर रखें ।फिर ठंडे पानी से धो लें। फेस की खुश्की दूर होती है।
  7. सिर में रूसी हो तो एक कटोरी दही में आधा नींबू का रस मिलाकर सिर में लगाए। रूसी दूर होगी।

No comments:

Post a Comment

chitika1

azn

Popular Posts